एससीबीए ने कोरोना कल्याण कोष के तौर पर 4.52 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:31 IST2021-06-24T23:31:18+5:302021-06-24T23:31:18+5:30

SCBA raises Rs 4.52 crore as Corona Welfare Fund | एससीबीए ने कोरोना कल्याण कोष के तौर पर 4.52 करोड़ रुपये जुटाए

एससीबीए ने कोरोना कल्याण कोष के तौर पर 4.52 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 24 जून उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोरोना कल्याण कोष के रूप में 4.52 करोड़ रुपये एकत्रित किये, जिसमें भारत के एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश व दो अन्य सेवानिवृत न्यायाधीशों ने भी योगदान दिया।

एससीबीए के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा तथा पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के सीकरी ने तीन-तीन लाख रुपये जबकि पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक वर्मा ने दो लाख रुपये दान किये।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''इस धनराशि में से 3.11 करोड़ रुपये 778 वकीलों को वित्तीय सहायता के तौर पर प्रदान किये गए। इसके अलावा 60 वकीलों को कोविड-19 के इलाज के लिये 21.75 लाख रुपये दिये गए। कोविड-19 से जान गंवाने वाले वकीलों के परिवारों को 43 लाख रुपये दिये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCBA raises Rs 4.52 crore as Corona Welfare Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे