लाइव न्यूज़ :

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अनुबंध और निविदा कार्यों में हुए घोटालों की होगी व्यापक जांच, सीएम सिद्धारमैया ने कही ये बात

By अनुभा जैन | Updated: June 28, 2023 12:39 IST

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु के विधान सौदा में केम्पेगौड़ा की 514वीं जयंती में भाग लेते हुए कहा कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर घोटाले की जांच चल रही है और इसमें तेजी लाई जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य सरकार भाजपा की सरकार के दौरान हुए बिटकॉइन घोटाले की व्यापक जांच कराएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार आश्वासन के अनुसार सभी पांच गारंटी लागू करेगी।

बेंगलुरुः कर्नाटक की राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के दौरान अनुबंध और निविदा कार्यों में 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार की व्यापक जांच कराएगी। जिसमें कोविड के समय में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में घोटाले, बिटकॉइन, सिंचाई परियोजना में अनियमितताएं और चामराजनगर में ऑक्सीजन त्रासदी, मेडिकल कॉलेजों का निर्माण आदि शामिल हैं।  

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु के विधान सौदा में केम्पेगौड़ा की 514वीं जयंती में भाग लेते हुए कहा कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर घोटाले की जांच चल रही है और इसमें तेजी लाई जाएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार आश्वासन के अनुसार सभी पांच गारंटी लागू करेगी। इस वर्ष बजट का आकार पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से कम से कम 25000 करोड़ रुपये अधिक होगा। 7 जुलाईए 2023 को पेश किया जाने वाला बजट लगभग 3.35 लाख करोड़ होगा।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम बोम्मई ने 3.09 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी के क्रियान्वयन के प्रावधान के लिए इस वर्ष बजट बढ़ाया जाएगा क्योंकि योजनाओं के लिए सरकार की आवश्यकता सालाना 60 हजार करोड़ रुपये है। आगामी बजट के लिए सीएम सिद्धारमैया मजबूत आर्थिक विकास, संसाधन जुटाने, फंड विकास, कल्याणकारी उपाय, कर और कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटी योजनाओं का लाभ पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। 

सीएम ने आगे कहा कि शक्ति योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गृह ज्योति योजना 1 जुलाई से लागू होगी। इसी तरह गृह लक्ष्मी योजना 15 जुलाई से लागू होगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार स्नातकों को 3 हजार रुपये, डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये वितरित करने के लिए विद्यानिधि योजना भी शीघ्र लागू की जायेगी। सीएम ने यह भी कहा कि सरकारी विभागों में करीब 2.5 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी।

गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा ने पांच गारंटी योजना जल्द शुरू करने को लेकर विधान सौध के सामने 'धरना' (प्रदर्शन) पर बैठने और सदन (विधानसभा) के अंदर और बाहर ’सत्याग्रह’ करेने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे निर्दोष लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक राजनीतिक हथकंडा बताया और कहा कि येदियुरप्पा ने राज्य भाजपा अध्यक्ष के रूप में 2018 के भाजपा घोषणापत्र में कई वादे किए थे लेकिन सीएम बनने के बाद वह उन वादों को या तो पूरा करने में विफल रहे या भूल गये। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि येदियुरप्पा को कांग्रेस सरकार पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। सीएम ने कहा कि बीजेपी नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने के बजाय केंद्र सरकार को अन्न भाग्य योजना के लिए कर्नाटक को चावल देने के लिए मनाने का प्रयास करना चाहिए। 

टॅग्स :कर्नाटकसिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी