सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे दिल्ली सरकार में मंत्री, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल

By अनिल शर्मा | Published: March 1, 2023 11:47 AM2023-03-01T11:47:51+5:302023-03-01T12:03:10+5:30

सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेज दी है। 

Saurabh Bhardwaj Atishi become ministers delhi Arvind Kejriwal sent file to LG | सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे दिल्ली सरकार में मंत्री, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल

सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे दिल्ली सरकार में मंत्री, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल

Highlightsदिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन 9 महीने से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं। मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी सिसोदिया और जैन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्लीः मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल ने दो नए मंत्रियों के रूप में विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेज दी है। 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन 9 महीने से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। सिसोदिया के पास कई प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा मंजूर होने के बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को आप नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे प्राप्त हुए हैं, जिन्हें उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिए हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी सिसोदिया और जैन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

अधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने दोनों नेताओं के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे। राज निवास के एक अधिकारी ने कहा, “उपराज्यपाल ने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर 28 फरवरी को राष्ट्रपति से सिफारिश की है कि इस्तीफे स्वीकार किए जा सकते हैं।”

धनशोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जैन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। अगस्त 2022 में आबकारी नीति घोटाले में नाम आने के बाद सिसोदिया को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रद्द की जा चुकी आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Web Title: Saurabh Bhardwaj Atishi become ministers delhi Arvind Kejriwal sent file to LG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे