शशिकला ने मुथुरमलिंगम थेवर, मरुधु बंधुओं को पुष्पांजलि अर्पित की

By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:55 IST2021-10-29T17:55:56+5:302021-10-29T17:55:56+5:30

Sasikala pays floral tribute to Muthuramalingam Thevar, Marudhu brothers | शशिकला ने मुथुरमलिंगम थेवर, मरुधु बंधुओं को पुष्पांजलि अर्पित की

शशिकला ने मुथुरमलिंगम थेवर, मरुधु बंधुओं को पुष्पांजलि अर्पित की

मदुरै, 29 अक्टूबर अन्नाद्रमुक की निष्कासित महासचिव वी के शशिकला ने शुक्रवार को, दिग्गज नेता मुथुरमलिंगम थेवर के कल से शुरू होने जा रहे जयंती समारोह से पहले यहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

दिवंगत अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने मरुधु बंधुओं को भी पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने ब्रिटिश शासकों को ललकारा था।

दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के चुनाव प्रचार वाहन से मिलते-जुलते वाहन से यहां गोरीपलायम पहुंचीं शशिकला ने मुथुरमलिंगम की आदमकद कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान, शशिकला के समर्थकों ने नारेबाजी भी की।

थेवर का जयंती उत्सव हर साल 30 अक्टूबर को भव्य तरीके से मनाया जाता है और इस मौके पर विभिन्न दलों के नेता शिरकत करते हैं।

बाद में शशिकला ने यहां थेप्पाकुलम पहुंचकर मरुधु बंधुओं की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने 18वीं शताब्दी के अंत तक शासन किया था। मरुधु बंधुओं को अंग्रेजों ने तिरुपत्तूर में इमली के एक पेड़ पर, फांसी दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala pays floral tribute to Muthuramalingam Thevar, Marudhu brothers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे