सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को मिला एनएसजी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार, जानिए उनके बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2024 12:03 PM2024-02-28T12:03:08+5:302024-02-28T12:10:34+5:30

केंद्र सरकार ने साल 1990 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया है।

Sashastra Seema Bal Director General Daljit Singh Chaudhary gets additional charge of NSG Director General | सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को मिला एनएसजी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार, जानिए उनके बारे में

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्र ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिदेशक बनायादलजीत चौधरी एसएसबी के महानिदेशक हैं, उन्हें एनएसजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत चौधरी 30 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि साल 1990 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया है।

आईपीएस दलजीत चौधरी को कार्मिक मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी 2024 को जारी आदेश के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था और वर्तमान में वह एसएसबी के महानिदेशक हैं। इन्हें एनएसजी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इन दोनों कार्यभार से पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्पेशल डायरेक्टर जनरल के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत चौधरी 30 नवंबर 2025 को पुलिस सेवा से रिटायर हो जाएंगे। 25 नवम्बर 1965 को जन्मे दलजीत चौधरी मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं और यूपी में अखिलेश सरकार के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था थे।

एनएसजी देश की एलिट सिक्योरिटी मानी जाती है। एनएसजी का मुख्य कार्य काउंटर टेररिज्म और उन वीवीआईपी शख्सियतों को सुरक्षा प्रदान करना है, जिन्हें भारत सरकार की ओर से जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। एनएसजी बेहतरीन कमांडो फोर्स है, जिसे ब्लैक कैट के रूप में भी जाना जाता है।

एनएसजी कमांडो को बेहद खतरनाक परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और सरकार के आदेश पर असाधारण परिस्थितियों में वीरता का प्रदर्शन किया जाता है। मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के दौरान एनएसजी ने आतंकियों को ठिकाने लगाकर सुरक्षित माहौल बनाया था।

Web Title: Sashastra Seema Bal Director General Daljit Singh Chaudhary gets additional charge of NSG Director General

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे