राजस्थान के बारां में रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 2, 2021 00:55 IST2021-02-02T00:55:16+5:302021-02-02T00:55:16+5:30

Sarpanch arrested for taking bribe in Baran, Rajasthan | राजस्थान के बारां में रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

राजस्थान के बारां में रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), एक फरवरी भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने बारां जिले के गदरेठा ग्राम पंचायत के सरपंच को कथित रूप से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

एसीबी के निरीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि एक भूखंड की लीज के कागजात जारी करने के एवज में सरपंच ने स्थानीय निवासी से 80,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि सरपंच जितेन्द्र शक्यावाल ने एक बिचौलिए की मदद से रिश्वत मांगी थी और अंत में बात 30,000 रुपये पर तय हुई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी चम्पालाल मेहाटा ने सरपंच और बिचौलिए के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर सरपंच को रिश्वते लेते रंगे हाथों और बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarpanch arrested for taking bribe in Baran, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे