राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्तीः  10453 पद, वेतन 33800 रुपये, जानें सभी डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 21, 2021 15:55 IST2021-06-21T15:54:11+5:302021-06-21T15:55:27+5:30

rajasthan computer teacher recruitment 2021: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है।

sarkari naukri Rajasthan Computer Teacher Recruitment for 10453 Posts, Salary up to Rs 33800 | राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्तीः  10453 पद, वेतन 33800 रुपये, जानें सभी डिटेल

800 से अधिक विद्यालयों में सेवा प्रदाता फर्म द्वारा अनुदेशक उपलब्ध कराए गए हैं।

Highlights 9,862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक व 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद सृजित होंगे।वेतनमान एवं योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पद के समकक्ष होंगी।वर्तमान में कुल 10,680 राजकीय माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईटीसी लैब संचालित हैं।

rajasthan computer teacher recruitment 2021: राजस्थान सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों के नव निर्मित संवर्ग के लिए 10,453 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में 9,862 बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और 591 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद सृजित किए जाएंगे और अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाएगी।

बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए वेतनमान और वांछित योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के बराबर होगी। जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर प्रशिक्षक के लिए यह सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्रोग्रामर के पद के समकक्ष होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उच्चतम नामांकन वाले प्रत्येक जिले और प्रखंड में वरिष्ठ कंप्यूटर प्रशिक्षकों के लिए एक पद सृजित किया जाएगा। वरिष्ठ कंप्यूटर प्रशिक्षक के कुल पदों में से 75 प्रतिशत सीधी भर्ती के माध्यम से और 25 प्रतिशत विभाग में कार्यरत बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षकों में से प्रोन्नति के माध्यम से स्क्रूटनी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर भरा जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस निर्णय से सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कंप्यूटर शिक्षा की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। युवा कम्प्यूटर प्रशिक्षक के पद पर स्थायी रोजगार पाने के भी पात्र होंगे।

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021: वेतन बेसिक

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 18,500 रुपये प्रति माह

सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 23,700 रुपये प्रति माह

सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (पदोन्नत): 33,800 रुपये प्रति माह।

Web Title: sarkari naukri Rajasthan Computer Teacher Recruitment for 10453 Posts, Salary up to Rs 33800

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे