सरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनावः मतदान पांच को और मतगणना आठ दिसंबर को, कांग्रेस विधायक शर्मा के निधन से रिक्त, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2022 11:39 AM2022-11-05T11:39:58+5:302022-11-05T11:41:10+5:30

assembly seat by-election: पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी जब गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी।

Sardarshahr assembly seat by-election Voting on 5th and counting 8th December Vacant death Congress MLA Bhanwar Lal Sharma know schedule | सरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनावः मतदान पांच को और मतगणना आठ दिसंबर को, कांग्रेस विधायक शर्मा के निधन से रिक्त, जानें शेयडूल

मतदान पांच दिसंबर को व मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Highlightsओडिशा में पदमपुर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर शामिल हैं।10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी, 17 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे।मतदान पांच दिसंबर को व मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

जयपुरः राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राजस्थान सहित पांच राज्यों में पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

 

इसके अनुसार, इन सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी, 17 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। मतदान पांच दिसंबर को व मतगणना आठ दिसंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा।

इस सीट से विधायक भंवर लाल शर्मा (77) का नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह सात बार विधायक रहे। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 107, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 71 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट खाली है जबकि बाकी सीट अन्य दलों के पास हैं।

राज्य में अगले साल यानी 2023 के आखिर में नया विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद ट्वीट किया, ‘‘आगामी पांच दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा। कांग्रेस पार्टी है तैयार। जीतेगा सुशासन, जीतेगी कांग्रेस।’’

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही विभिन्न राज्यों में पांच विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। यादव का लंबी बीमारी के बाद पिछले महीने निधन हो गया था।

उत्तर प्रदेश में सपा नेता मोहम्मद आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट उन पांच सीट में से एक है जिन पर उपचुनाव होना है। रामपुर से विधायक रहे खान को अप्रैल 2019 में उनके खिलाफ दर्ज घृणा भाषण के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया था।

Web Title: Sardarshahr assembly seat by-election Voting on 5th and counting 8th December Vacant death Congress MLA Bhanwar Lal Sharma know schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे