विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा आगरा के सरन नगर का नाम: महापौर

By भाषा | Updated: December 13, 2021 00:24 IST2021-12-13T00:24:45+5:302021-12-13T00:24:45+5:30

Saran Nagar of Agra to be named after Wing Commander Prithvi Singh Chauhan: Mayor | विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा आगरा के सरन नगर का नाम: महापौर

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा आगरा के सरन नगर का नाम: महापौर

आगरा, 12 दिसंबर आगरा के महापौर नवीन जैन ने शहर के सरन नगर इलाके का नाम इसके निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखने का रविवार को प्रस्ताव दिया। आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चौहान की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 11 अन्य की भी मौत हो गई थी।

विंग कमांडर चौहान का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ वायुसेना, आगरा प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों और अन्य की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

नवीन जैन ने पीटीआई-भाषा से कहा,“वह (चौहान) आगरा के वीर सपूत थे और उन्होंने हमें गौरवान्वित किया। इसलिए शहीद को सम्मान देने के लिए उनके इलाके का नाम जो वर्तमान में 'सरन नगर' है, उसका नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाना है।”

विंग कमांडर चौहान न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयालबाग के 'सरन नगर' मुहल्ले के रहनेवाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saran Nagar of Agra to be named after Wing Commander Prithvi Singh Chauhan: Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे