सान्या मल्होत्रा, अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:32 IST2021-05-29T16:32:42+5:302021-05-29T16:32:42+5:30

Sanya Malhotra, Amyra Dastur take first dose of anti-Covid-19 vaccine | सान्या मल्होत्रा, अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

सान्या मल्होत्रा, अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

मुंबई, 29 मई अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।

‘‘दंगल’’, ‘‘बधाई हो’’ और ‘‘लूडो’’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीका लगवाने के बाद अपनी एक तस्वीर साझा की।

दस्तूर (28) ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘एक टीका लगवा लिया है तथा एक और लगवाना है।’’

अभिनेत्री ने बताया कि जिस दिन उन्हें टीका लगा उस दिन वह ठीक थी लेकिन अगली सुबह उन्हें बुखार हो गया।

टीकाकरण केंद्र पर खिंचवाई तस्वीर साझा करते हुए ‘‘कुंग फू योगा’’ अभिनेत्री ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanya Malhotra, Amyra Dastur take first dose of anti-Covid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे