संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद में केंद्र सरकार को लपेटा, बोले- 'केंद्र पूरे देश के लिए एक नीति बनाए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 7, 2022 05:18 PM2022-05-07T17:18:51+5:302022-05-07T17:23:26+5:30

संजय राउत नेकहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा खत्म हो गया है। लेकिन अब इस मामले में केंद्र हस्तक्षेप करे और पूरे देश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के प्रयोग के लिए समान नीति बनाए।

Sanjay Raut wrapped up the central government in the loudspeaker controversy, said - 'Center should make a policy for the whole country' | संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद में केंद्र सरकार को लपेटा, बोले- 'केंद्र पूरे देश के लिए एक नीति बनाए'

संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद में केंद्र सरकार को लपेटा, बोले- 'केंद्र पूरे देश के लिए एक नीति बनाए'

Highlightsशिवसेना मनसे और भाजपा द्वारा उठाये गये लाउडस्पीकर के मुद्दे को देशव्यापी बनाना चाहती हैसंजय राउत ने केंद्र सरकार से मांग की कि वो लाउडस्पीकर को लेकर पूरे देश में एक नीति बनाए वहीं मनसे लाउडस्पीकर से अजान न कराने के लिए मौलवियों से लिखित घोषणा की मांग कर रही है

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार राज ठाकरे और भाजपा द्वारा राज्य में उठाये जा रहे लाउडस्पीकर के मुद्दे को अब देशव्यापी बनाना चाहती है। लाउडस्पीकर विवाद को केंद्र के पाले में डालते हुए शिवसेना सासंद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर मुद्दे का अंत हो गया है और अब दकरसप8ह।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने कहा, "मुझे लगता है कि यहां (महाराष्ट्र) के लिए लाउडस्पीकर का मुद्दा खत्म हो गया है। सरकार ने कानून के अनपरूप कार्य किया है। महाराष्ट्र में इस मुद्दे पर शांति है, कुछ लोग स्थिति को बिगाड़ने में लगे हुए थे, उन्हें वाजिब जवाब दिया गया है। लेकिन अब इस मामले में केंद्र को हस्तक्षेप करते हुए पूरे देश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के प्रयोग के लिए समान नीति बनाने की जरूरत है।"

राउत ने भाजपा और मनसे का नाम न लेते हुए आरोप लगाया कि लाउडस्पीकर मुद्दे के कारण समाज में हिंदूओं को बांटने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा, "हिंदू इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं क्योंकि मंदिरों में होने वाली आरती में भी लाउडस्पीकर का प्रयोग होता था, जो कुछ लोगों की गलत सोच के कारण बंद हो गया है।"

वहीं लाउजस्पीकर विवाद में राज ठाकरे की पार्टी मनसे की पुणे इकाई ने शनिवार को इस बात ऐलान किया कि अगर पुलिस द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो वह शहर के सभी पुलिस थानों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

इसके अलावा मनसे की मांग है कि मस्जिदों के मौलवी लिखित में दें कि अपनी-अपनी मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान नहीं होने देंगे।

मनसे की पुणे इकाई ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में लिखा है, "मनसे अज़ान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह लाउडस्पीकर से नहीं होना चाहिए। इसलिए मनसे मांग करती है कि शहर के सभी मस्जिदों के मौलवी पुलिस के माध्यम से लिखित घोषणा करें कि वो अजान के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे।”

Web Title: Sanjay Raut wrapped up the central government in the loudspeaker controversy, said - 'Center should make a policy for the whole country'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे