संजय राउत बोले- एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे अजित पवार, सीएम के 16 विधायक जल्द होंगे अयोग्य

By मनाली रस्तोगी | Published: July 3, 2023 01:03 PM2023-07-03T13:03:58+5:302023-07-03T13:06:47+5:30

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार जल्द ही एकनाथ शिंदे की जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।

Sanjay Raut says Ajit Pawar will replace Shinde 16 MLAs of CM to be disqualified soon | संजय राउत बोले- एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे अजित पवार, सीएम के 16 विधायक जल्द होंगे अयोग्य

(फाइल फोटो)

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि अजित पवार जल्द ही एकनाथ शिंदे की जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।राउत ने कहा कि शिंदे को सीएम पद से हटा दिया जाएगा और 16 बागी शिवसेना विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।अजित पवार रविवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार जल्द ही एकनाथ शिंदे की जगह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। राउत ने कहा कि शिंदे को सीएम पद से हटा दिया जाएगा और 16 बागी शिवसेना विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि अजित पवार रविवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

समाचार एजेंसी एएनआई से संजय राउत ने कहा, "आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है। एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने वाले हैं। भाजपा शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को तोड़ रही है लेकिन इससे उन्हें (भाजपा को) कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र में हम 2024 का चुनाव मिलकर लड़ेंगे।" 

उन्होंने ये भी कहा, "यह चौंकाने वाली बात है कि पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अब उन नेताओं ने राजभवन में शपथ ले ली है।" वहीं, राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता नारायण राणे ने कहा कि सरकार मजबूत रहेगी और शिंदे 2024 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं।

Web Title: Sanjay Raut says Ajit Pawar will replace Shinde 16 MLAs of CM to be disqualified soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे