Samrat Choudhary On Lalu Yadav: 'मेरा घर लालू यादव ने तुड़वाया', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को दिया जवाब

By धीरज मिश्रा | Published: April 7, 2024 11:39 AM2024-04-07T11:39:11+5:302024-04-07T11:44:56+5:30

SamratChoudhary On LaluYadav: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे तो उन्होंने मेरा घर तुड़वाया। चौधरी ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया।

Samrat Choudhary On LaluYadav Lok Sabha Elections 2024 nawada rally live updates | Samrat Choudhary On Lalu Yadav: 'मेरा घर लालू यादव ने तुड़वाया', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को दिया जवाब

Photo credit twitter

Highlightsनवादा में पीएम मोदी की रैली तेजस्वी यादव के सवाल का जवाब सम्राट चौधरी ने दिया पीएम की रैली को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल

SamratChoudhary On LaluYadav:बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे तो उन्होंने मेरा घर तुड़वाया। चौधरी ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। दरअसल, पीएम मोदी की रैली नवादा में हो रही है और रैली पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा था। उन्होंने पीएम से 10 सवाल पूछे। इसके जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि जब उनके पिता मुख्यमंत्री थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कैसे उनपर कार्रवाई की थी। मानवाधिकार आयोग ने उन पर कार्रवाई की। लालू यादव के परिवार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी ने नवादा रैली को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है। नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी के जमुई दौरे पर अच्छा माहौल बना। आज वह नवादा में रहेंगे। बड़ी भीड़ आ रही है। राजद और महागठबंधन की जड़ें हिल गई हैं। बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी। हम सब इंतजार कर रहे हैं।

पीएम मोदी की नवादा रैली पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया को भी पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। एक तरफ हमारे पास पीएम की गारंटी है और दूसरी तरफ, हमारे पास एक मजबूत गठबंधन (एनडीए) है, जो आश्वस्त करता है कि हम बिहार में 40 सीटें जीतने जा रहे हैं।

पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह 11 बजे की रैली को देखने के लिए सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।

Web Title: Samrat Choudhary On LaluYadav Lok Sabha Elections 2024 nawada rally live updates