समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बहाल, ट्रेन रविवार को भारत से होगी रवाना

By भाषा | Published: March 3, 2019 06:36 AM2019-03-03T06:36:36+5:302019-03-03T06:36:36+5:30

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपने यहां से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी, जिसके बाद भारत ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था।

Samjhauta Express train service restored, train will leave India on Sunday | समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बहाल, ट्रेन रविवार को भारत से होगी रवाना

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बहाल, ट्रेन रविवार को भारत से होगी रवाना

 एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से रविवार को रवाना होगी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान अपने - अपने यहां से इसका परिचालन बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा रिहा करने के अगले दिन यह घोषणा की गयी।

अधिकारी ने बताया कि भारत से अब पहली ट्रेन तीन मार्च को चलेगी।

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपने यहां से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी, जिसके बाद भारत ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था।

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने परिचालन कारणों को लेकर ट्रेने रद्द की थी। 

सूत्रों ने बताया कि इसकी सेवाएं पाकिस्तान के बहाल करने की जानकारी से बोर्ड को अवगत कराए जाने के बाद भारत से भी इसकी सेवाएं बहाल करने का फैसला किया गया। 

ट्रेन रविवार को भारत से चलेगी, जबकि पाकिस्तान के लाहौर से यह सोमवार को चलेगी।

भारत की ओर यह ट्रेन दिल्ली से अटारी तक और पाकिस्तान की ओर लाहौर से वाघा तक चलती है।

सूत्रों ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई थी, जबकि आमतौर पर इसकी सीटें 70 प्रतिशत भरी रहती हैं। 
 

Web Title: Samjhauta Express train service restored, train will leave India on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे