नई दिल्ली, 30 अगस्त: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि रोज रोज वही घिसी पिटी कैसेट चलाने से कुछ नहीं होता।
गुरुवार को सम्बित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने जीएसटी को गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान गब्बर सिंह टैक्स कहा और गुजरात की जनता ने बीजेपी का अपना आशीर्वाद देकर उन्हें जवाब दे दिया।
पात्रा ने कहा कि नोटबंदी से बहुत बड़ी अघोषित नकदी बैंक में आयी। पात्रा ने कहा कि नोटबंदी से ये सारा पैसा इनकम टैक्स के दायरे में आया। पात्रा ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि तोते की तरह वही-वही पढ़ने से कुछ नहीं होता।
पात्रा ने कहा कि तीन लाख जाली कंपनियाँ नोटबंदी की वजह से बन्द हुईं। पात्रा ने दावा किया कि सर्वाधिक नक्सलों का सरेंडर उस सयम हुआ जब नोटबंदी हुई।
पात्रा ने कहा कि नोटबंदी की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 15-20 कारोबारी दोस्तों की मदद के लिए नोटबंदी लागू की।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने अपने कारोबारी दोस्तों के बैंकों से लिये गये कर्ज के एनपीए
राफेल पर बैठकर आपका करियर लॉन्च नहीं होगा। आप पहले घर पर कागज कलम लेकर लिखिए रकम फिर डिबेट कीजिए। पात्रा ने कहा कि अभी तक सात रकम बोल चुके हैं राहुल गांधी।
पात्रा ने कहा कि ये किंडरगार्टेन लेवल की बहस करती हैं। पात्रा ने राहुल के पीएम बनने की मंशा पर भी तंज किया।