Sambhal Shiv Mandir News: 46 साल बाद खुला?, हनुमान चालीसा का पाठ और गर्भगृह में भगवान शिव का श्रृंगार, खुशी से झूमे भक्त, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 15:31 IST2024-12-17T15:30:39+5:302024-12-17T15:31:49+5:30
Sambhal Shiv Mandir News: ‘‘यह सोचकर मेरा दिल व्यथित हो जाता है कि इतने वर्षों तक देवी-देवता अंधेरे में रहे और मूर्तियों को कुएं में फेंक दिया गया।’’

photo-ani
Sambhal Shiv Mandir News: संभल के श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया, ‘‘चूंकि मंगलवार भगवान हनुमान का दिन होता है इसीलिए आज सुबह करीब चार बजे मंदिर की सफाई की गई, भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव का श्रृंगार किया गया।’’ उन्होंने यह भी बताया कि दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
The name of Shiv-Hanuman Mandir is being written outside the temple in Sambhal, along with slogans of 'Om Namah Shivaya' and 'Har Har Mahadev'🔥🔥
— Political Views (@PoliticalViewsO) December 16, 2024
⚡️Temple was reportedly reopened after 1978 on Dec 14 during an anti-encroachment drive.
pic.twitter.com/0UESLI8LTM
#EXCLUSIVE: भगवान की स्तुति गाते हुए भावुक हो रहे भक्त.. स्कंद पुराण में संभल पर क्या लिखा है? जानिए@dineshgautam1 के साथ देखिए, ग्राउंड जीरो से मंदिर पर सत्य-असत्य की पूरी पड़ताल#SambhalMandir#Sambhal#SambhalShivMandir#HinduTemplepic.twitter.com/aOsYq1ecBP— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 17, 2024
शुक्ला ने कहा, ‘‘यह सोचकर मेरा दिल व्यथित हो जाता है कि इतने वर्षों तक देवी-देवता अंधेरे में रहे और मूर्तियों को कुएं में फेंक दिया गया।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संभल के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया। मंगलवार को मंदिर में आए श्रद्धालु विक्की कुमार ने कहा, ‘‘हम संभल में रहते हैं।
UP के #Sambhal में 46 साल बाद खुले #ShivMandir में आज भक्तों ने ये बड़ा काम किया
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 17, 2024
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉 https://t.co/ogFsKfs8b9#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#SambhalNews#Sambhal#SambhalGroundReport#SambhalMandirpic.twitter.com/Ax8WQcdIvR
इतना प्राचीन मंदिर 46 साल बाद खुला है, इसलिए आज मंगलवार के दिन मैं अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया हूं।’’ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर तीन खंडित मूर्तियां मिलीं। मंदिर को 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया था।
श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोला गया था जब अधिकारियों ने कहा था अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित थे। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी।
शाही जामा मस्जिद से करीब एक किलोमीटर दूर यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में है। अदालत के आदेश पर किए गए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की जान चली गई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।
जिला प्रशासन ने कुंए और मंदिर की ‘कार्बन डेटिंग’ के वास्ते भारतीय पुरात्व सर्वे को पत्र लिखा है। ‘कार्बन डेटिंग’ प्राचीन स्थलों से मिली पुरातात्विक कलाकृतियों के काल निर्धारण की एक प्रविधि है। प्रशासन ने कहा कि भक्तों ने मंदिर में आना शुरू कर दिया है और चौबीसों घंटे इसकी सुरक्षा की जा रही है।
जिलाधिकारी ने पहले कहा था, ‘‘यह कार्तिक महादेव का मंदिर है। यहां एक कुआं मिला है। यह अमृत कूप है। यहां सुरक्षा गार्ड स्थायी रूप से तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है। यहां अतिक्रमण है, जिसे हटाया जा रहा है। ’’