Sambhal Holi Controversy: शांति बनाए रखिए नहीं तो सख्त कार्रवाई करूंगा?, सीओ अनुज चौधरी ने कहा- होली भी मनाई जाए और नमाज शांतिपूर्वक अदा हो, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 8, 2025 13:13 IST2025-03-08T13:11:33+5:302025-03-08T13:13:51+5:30

Sambhal Holi Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।

Sambhal Holi Controversy live Deputy superintendent of police Anuj Kumar Chaudhary circle officer CO remarks peace committee meeting Holi Namaaz offered video | Sambhal Holi Controversy: शांति बनाए रखिए नहीं तो सख्त कार्रवाई करूंगा?, सीओ अनुज चौधरी ने कहा- होली भी मनाई जाए और नमाज शांतिपूर्वक अदा हो, देखें वीडियो

sambhal co

Highlights विपक्षी दलों ने आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।अधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक सभी स्तर पर जारी है।अधिकारी उनकी बातों की नकल कर रहे हैं।

Sambhal Holi Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल में माहौल गरम है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी बयान को लेकर पक्ष और विपक्ष में ठन गई है। संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) और पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार चौधरी होली से पहले आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान अपनी टिप्पणी के बाद गरमागरम बहस का कारण बन गए हैं। बैठक के दौरान अधिकारी ने कहा कि होली के रंगों से असहज लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए, क्योंकि यह त्योहार साल में एक बार आता है, जिसकी विपक्षी दलों ने आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

  

शांति समिति की यह बैठक होली के त्योहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से हुई। चौधरी ने बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया। चौधरी ने शांति समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।”

होली का त्योहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। अधिकारी ने कहा, “ होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।” चौधरी ने निवासियों से उन लोगों को जबरदस्ती रंग ना लगाने की अपील की जो होली नहीं मनाना चाहते।

अधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक सभी स्तर पर जारी है। चौधरी ने शरारती तत्वों को चेतावनी भी दी और कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शरवेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री की नजरों में बने रहने के लिए अधिकारी उनकी बातों की नकल कर रहे हैं।

ऐसे बयान देने वालों और खुलेआम पक्षपात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह निंदनीय है और अधिकारियों को भाजपा के एजेंट की तरह काम नहीं करना चाहिए।” कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी ने पुलिस अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कोई भी अधिकारी, चाहे वह कोई भी हो, उसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए।

तभी इस देश में शासन ठीक से चल सकता है। अन्यथा, इससे अराजकता फैल जाएगी।” उन्होंने कहा, “अगर किसी धर्म विशेष के लोगों ने रंग खेलने पर असहजता जताई है, तो अधिकारी का कर्तव्य है कि वह सुनिश्चित करे कि भय या असुरक्षा का माहौल न बने। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि होली भी मनाई जाए और नमाज भी शांतिपूर्वक अदा की जाए। यह कहना कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है और जो लोग रंगों से नफरत करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए, यह एक राजनीतिक बयान है।”

हिंदवी ने कहा,“वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं। एक अधिकारी के तौर पर कोई इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि कल को वे कह सकते हैं कि वे सिर्फ हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, मुसलमानों की नहीं।” उन्होंने कहा, “इस पुलिस अधिकारी द्वारा दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। मेरा मानना है कि अधिकारियों की आचार संहिता के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।” 

Web Title: Sambhal Holi Controversy live Deputy superintendent of police Anuj Kumar Chaudhary circle officer CO remarks peace committee meeting Holi Namaaz offered video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे