लाइव न्यूज़ :

यूपी चुनावः सांड के हमले में मौत तो सपा सरकार देगी 5 लाख का मुआवजा, अखिलेश यादव का ऐलान, सोशल मीडिया पर मीम्स

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 29, 2021 14:09 IST

यूपी विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले, सपा ने राष्ट्रीय लोक दल और उत्तर प्रदेश में कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले साइकिल चालकों के लिए मुआवजे का भी वादा किया है।पीयूष जैन की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान शुरू हो गया है।घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्‍ती दरों पर बिजली दी जाएगी।

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है। सांडों के हमले में मारे गए सभी व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा देने का वादा किया। एसपी ने कथित तौर पर सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले साइकिल चालकों के लिए मुआवजे का भी वादा किया है।

पार्टी ने आश्वासन दिया, ''सांडों की लड़ाई में किसी व्यक्ति की मौत होने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा सपा सरकार देगी।'' राज्य विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले, सपा ने राष्ट्रीय लोक दल और उत्तर प्रदेश में कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है।

पार्टी की विजय यात्रा के दौरान उन्नाव में एक सभा को संबोधित करते हुए यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा। यह तर्क देते हुए कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रामक दावे किए थे। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान शुरू हो गया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्‍ती दरों पर बिजली दी जाएगी।

सपा प्रमुख ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गये होते तो आज उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती।'' उन्होंने ट्वीट में कहा कि सपा की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे भी लिए। एक यूजर ने लिखा है कि और अगर सांड से लड़ने पर इंसान जीत गया तो ? एक यूजर ने बाहुबली के तुलना की है। भल्लाल देव और सांडों की लड़ाई का जिक्र किया है। लोगों ने कहा ये तर्क कहां तक ठीक है।

द स्किन डॉक्टर लिखते हैं, “अद्भुत। मेरी बचपन से ही प्रबल इच्छा थी कि सांड से लड़ूँ क्योंकि इसके अलावा जीवन में और करने को है भी क्या! किंतु डरता था कि कहीं कुछ मृत्यु हुई तो मेरे बाद परिवार का क्या होगा। इस घोषणा से अखिलेश भैया ने मेरी दुविधा दूर कर दी है। सपा सरकार आते ही मेरी सांड से भिड़ंत निश्चित है।”

टॅग्स :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीBJPलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट