कृषि कानून निरस्त कराने के लिए लड़ने वाले किसानों को सलाम: विजयन

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:10 IST2021-11-19T15:10:33+5:302021-11-19T15:10:33+5:30

Salute to the farmers who fought for repeal of agriculture law: Vijayan | कृषि कानून निरस्त कराने के लिए लड़ने वाले किसानों को सलाम: विजयन

कृषि कानून निरस्त कराने के लिए लड़ने वाले किसानों को सलाम: विजयन

तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराने के लिए लड़ाई लड़ने वाले किसानों के जज्बे को सलाम करते हुए शुक्रवार को कहा कि वर्ग संघर्ष के इतिहास में किसानों की जीत सबसे स्वर्णिम अध्यायों में एक है।

उन्होंने कहा कि सालभर चले किसान आंदोलन को अंततः जीत मिली है और किसानों ने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद अथक संघर्ष किया। विजयन ने ट्वीट किया, “भारतीय किसानों ने वर्ग संघर्ष के इतिहास में सबसे स्वर्णिम अध्यायों में एक अध्याय लिखा है। अडिग होकर लड़ने वाले किसानों, शहीदों और संगठनों को सलाम करता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेगी और इसकी विधायी प्रक्रिया संसद के आगामी सत्र के दौरान पूरी की जाएगी।

इस बीच केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 21 वीं सदी में देश में हुए सबसे बड़े जन विरोध के सामने झुकने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र की जीत’ बताते हुए कहा कि यह आम आदमी की असाधारण इच्छाशक्ति का परिणाम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salute to the farmers who fought for repeal of agriculture law: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे