संसद की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों की बहादुरी को नमन: राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: December 13, 2020 10:25 AM2020-12-13T10:25:11+5:302020-12-13T10:25:11+5:30

Salute the bravery of the security forces who sacrificed while protecting Parliament: Rajnath Singh | संसद की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों की बहादुरी को नमन: राजनाथ सिंह

संसद की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों की बहादुरी को नमन: राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि देश 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी को हमेशा याद रखेगा।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘साल 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूं। उनकी शौर्य गाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।’’

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों के हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों ने जान गंवाई थी। सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salute the bravery of the security forces who sacrificed while protecting Parliament: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे