'कांग्रेस भी विपक्षी एकता की हिमायती है, लेकिन पहले आई लव यू कौन बोलेगा?', बिहार में नीतीश से बोले सलमान खुर्शीद

By एस पी सिन्हा | Published: February 18, 2023 07:19 PM2023-02-18T19:19:35+5:302023-02-18T21:13:14+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर सलाह दी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर साथ मिलकर भाजपा से लड़े तो भाजपा को सौ सीटों के नीचे समेट सकते हैं। जवाब में सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो आप चाह रहे हैं, उसे कांग्रेस भी चाह रही है।

Salman Khurshid told Nitish in Bihar that Congress is also in favor of opposition unity | 'कांग्रेस भी विपक्षी एकता की हिमायती है, लेकिन पहले आई लव यू कौन बोलेगा?', बिहार में नीतीश से बोले सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद

Highlightsबिहार में तेज हुई भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने की कवायदनीतीश बोले- मिलकर लड़े तो भाजपा को सौ सीटों के नीचे समेट सकते हैंसलमान खुर्शीद ने कहा- जो आप चाह रहे हैं, उसे कांग्रेस भी चाह रही है

पटना: बिहार की राजधानी पटना में भाकपा-माले के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के मौके पर सलमान खुर्शीद ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में और स्पष्ट रूप से भी जो बातें कही, इस पर मैं इतना ही कहूंगा कि जो आप चाह रहे हैं, उसे कांग्रेस भी चाह रही है। लेकिन प्यार में एक समस्या होती है कि पहले आई लव यू कौन बोलेगा?

सलमान खुर्शीद ने आगे कहा,  "जो अनुभवी होते हैं वह सोच विचार करते हैं और पीछे हो जाते हैं। लेकिन जिन्हें अनुभव की कमी रहती है वह तुरंत अपनी बात को जुबां पर ले आते हैं और कहते हैं भैया हम तो ऐसे ही हैं। इसमें हमें शोले फिल्म की एक डायलॉग याद आ गई हम तो ऐसे ही हैं।"

सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश में गुजरात मॉडल की बात होती है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहना चाहूंगा कि नीतीश कुमार पूरे देश में बिहार मॉडल की बात करें। इसका मैं पूरे देश में समर्थन करता हूं। उन्होंने विपक्षी नेतृत्व पर कहा कि मैं इस बात पर कुछ नहीं कह सकता हूं। इसके लिए बड़े-बड़े नेता बैठकर निर्णय कर लेंगे लेकिन एकता बड़ी बात होती है। जब सभी साथ में बैठेंगे सभी निर्णय ले लिए जाएंगे।

खुर्शीद ने कहा कि नीतीश कुमार का प्रस्ताव बहुत अच्छा है। इसको अमल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फासीवादी शक्तियों से सामना करना है। फासीवादी शक्तियों में दिलेरी नहीं है। एक बार विपक्षी दहाड़ के बाद सभी फासीवादी लोग बिल में घुस जाएंगे। विपक्षी एकता के बाद जो लोग आज बड़े-बड़े बात करते हैं सभी बिल में घुस जाएंगे।

बता दें कि इसी कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर सलाह दी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर साथ मिलकर भाजपा से लड़े तो भाजपा को सौ सीटों के नीचे समेट सकते हैं। नीतीश ने आगो कहा कि वह न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न उम्मीदवार। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री चुन लेंगे।

Web Title: Salman Khurshid told Nitish in Bihar that Congress is also in favor of opposition unity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे