सलमान खान ने ‘राधे’ लीक होने के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी, जी एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करायी

By भाषा | Published: May 16, 2021 08:59 PM2021-05-16T20:59:59+5:302021-05-16T20:59:59+5:30

Salman Khan warns of action after 'Radhe' leaks, Zee Entertainment lodges complaint | सलमान खान ने ‘राधे’ लीक होने के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी, जी एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करायी

सलमान खान ने ‘राधे’ लीक होने के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी, जी एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करायी

मुंबई, 16 मई अभिनेता सलमान खान की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ के कई पाइरेसी (कॉपीराइट सामग्रियों की चोरी करने वाली) साइट पर लीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा करने वालों को साइबर शाखा द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

इसके कुछ ही देर बाद फिल्म की निर्माता कंपनी ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ ने साइबर सेल के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी।

यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चुनिंदा थिएटरों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंचों जी5 और जीप्लेक्स तथा डीटीएच सेवाओं पर 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी।

हालांकि, प्रभुदेवा के निर्देशन वाली यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन अपलोड कर दी गई।

इस पर निराशा जताते हुए खान ने शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट साझा किया और कहा कि किसी पाइरेटेड साइट पर फिल्म देखना ‘‘गंभीर अपराध’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपको अपनी फिल्म ‘राधे’ उचित कीमत 249 रुपये में देखने के लिए दी थी। इसके बजाय पाइरेटेड साइट पर गैरकानूनी रूप से राधे दिखाई जा रही है जो गंभीर अपराध है।’’

सलमान (55) ने बताया कि साइबर शाखा इन अवैध पाइरेटेड साइट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने आगाह किया, ‘‘कृपया पाइरेसी में भाग न लें , अन्यथा साइबर शाखा आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कृपया समझिए कि साइबर शाखा की कार्रवाई के साथ आप मुसीबत में फंस जाओगे।’’

मीडिया को जारी बयान में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ ने कहा कि व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मंचों पर फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ प्रसारित की जा रही है, जिसके संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी गई है।

बयान के मुताबिक, ‘‘ फिल्म को लीक करने में संलिप्त फोन नंबरों के संबंध में अधिकारी जांच कर रहे हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salman Khan warns of action after 'Radhe' leaks, Zee Entertainment lodges complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे