सलमान खान, आयुष शर्मा अभिनीत ‘अंतिम’ सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी

By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:52 IST2021-10-12T20:52:59+5:302021-10-12T20:52:59+5:30

Salman Khan, Aayush Sharma starrer 'Antim' to release in theaters on November 29 | सलमान खान, आयुष शर्मा अभिनीत ‘अंतिम’ सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी

सलमान खान, आयुष शर्मा अभिनीत ‘अंतिम’ सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी

मुंबई, 12 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को बताया कि उनकी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ’ 26 नवंबर को भारत सहित दुनियाभर के सिनेमा घरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी।

निर्देशक महेश मांजरेकर की इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी अभिनय कर रहे हैं।

सलमान ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज की तारीख और पोस्टर को साझा किया है।

उन्होंने लिखा है, ‘‘अंतिम दुनिया भर के सिनेमा घरों में 26.11.2021 को रिलीज हो रही है।’’

यह फिल्म दो बेहद मजबूत पुरुषों की कहानी है, जिनके जीवन के सिद्धांत एक-दूसरे से बिलकुल उलट हैं, एक पुलिस वाला है और दूसरा गैंगस्टर। पुलिस वाले की भूमिका में सलमान और गैंगस्टर की भूमिका में आयुष शर्मा हैं।

‘अंतिम’ के दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार जी स्टूडियोज के पास है।

सलमान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जी और पुनीत गोयनका के साथ बहुत ही अच्छा और सुन्दर संबंध रहा, पिछले कुछ वर्षों में रेस3, लवयात्री, भारत, डी3, राधे और अब अंतिम फिल्मों में काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह आने वाले वर्षों में जी को और ऊंचाई पर ले जाएंगे।’’

‘अंतिम’ और जॉन अब्राहम अभिनीत ‘सत्यमेव जयते 2’ एक ही साथ रिलीज हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salman Khan, Aayush Sharma starrer 'Antim' to release in theaters on November 29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे