बलिया (उप्र) 12 मार्च बलिया जिले के एक इंटर कॉलेज में अमान्य प्रमाण पत्र के जरिये पिछले तीन दशक से नौकरी कर रहे दो शिक्षकों का वेतन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रोक दिया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बृजेश मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि जिले के पी डी इंटर कॉलेज, गायघाट में धनन्जय सिंह व अरुण कुमार पाठक हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयागराज के शिक्षा विशारद की उपाधि के जरिये शिक्षक की नौकरी कर रहे थे । प्रदेश शासन ने गत 30 जुलाई 2000 को हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयागराज के शिक्षा विशारद की उपाधि को अमान्य कर दिया । इसके मद्देनजर दोनों शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित कर दिया गया है तथा इनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है ।
अरुण कुमार पाठक गत 14 अप्रैल 1991 व धनन्जय सिंह गत 11 जनवरी1990 से अमान्य उपाधि के बावजूद लगातार वेतन प्राप्त कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।