सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव 2023: कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त पर समर्थकों में जश्न, टीएमसी नेता ने कहा-अभी कुछ कहना होगी जल्दबाजी, देखें वीडियो

By भाषा | Published: March 2, 2023 01:09 PM2023-03-02T13:09:22+5:302023-03-02T13:21:22+5:30

आपको बता दें कि टीएमसी 2011 से इस सीट को जीत रही है और 2021 के विधानसभा चुनावों में उसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है।

Sagardighi assembly by-election 2023 Celebration supporters Congress candidate lead know what TMC leader said video | सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव 2023: कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त पर समर्थकों में जश्न, टीएमसी नेता ने कहा-अभी कुछ कहना होगी जल्दबाजी, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझाने में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में कांग्रेस के समर्थकों में जश्न का माहौल है। उधर टीएमसी उम्मीदवार का कहना है कि अभी इसमें कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

सागरदिघी विधानसभा चुनाव 2023:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में गुरुवार को जारी मतगणना के अब तक के रुझान के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है। 

इस बीच मतगणना के बाहर कांग्रेस के समर्थकों को जश्न मनाते और नारे लगाते हुए देखा गया है। बिस्वास को वाम दलों का समर्थन है। वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी से 2,814 मतों से आगे हैं। 

बिस्वास के चुनाव जीतने पर पार्टी की  पश्चिम बंगाल विधानसभा में होगी पहली जीत

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कांग्रेस की बढ़त पर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। उन्हें खुशी में नारे लगाते और डांस करते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि बिस्वास को 22,234 वोट और बनर्जी को 19,420 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के दिलीप साहा ने 6,305 वोट हासिल किए हैं। 

अगर बिस्वास उपचुनाव जीत जाते हैं तो इस विधानसभा चुनाव में पार्टी की यह पहली जीत होगी, जिसे अपने गृह जिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है। 

यहां के लोग भ्रष्टाचार और तृणमूल के कुशासन से हो गए है तंग- कांग्रेस उम्मीदवार बिस्वास

गौर करने वाली बात यह है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सदस्य चुनकर आते हैं। ऐसे में बिस्वास का कहना है कि ‘‘मुझे अपनी जीत का भरोसा है। यहां के लोग भ्रष्टाचार और तृणमूल के कुशासन से तंग आ चुके हैं।’’ 

उधर इस पर बोलते हुए बनर्जी ने हालांकि कहा कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी और भी दौर की गणना बाकी है। आपको बता दें कि तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था। 

यहां की 60 फीसदी से भी ज्यादा की आबादी अल्पसंख्यक है

मालूम हो कि टीएमसी 2011 से इस सीट को जीत रही है और 2021 के विधानसभा चुनावों में उसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है। 

इस सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें 73 प्रतिशत से अधिक मत पड़े। 

Web Title: Sagardighi assembly by-election 2023 Celebration supporters Congress candidate lead know what TMC leader said video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे