लाइव न्यूज़ :

शिअद ने केंद्र से कहा : किसानों से‘खिलवाड़’ बंद करें, सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिली शैलजा

By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:15 IST

Open in App

चंडीगढ़, नौ दिसंबर शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाली ‘‘केंद्र सरकार को बेकसूर किसानों के साथ खिलवाड़ बंद करने को कहा और बिना शर्त तुरंत तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

शिरोमणि अकाली दल ने कहा, ‘‘ केंद्र की तरफ से दिया गया प्रस्ताव और कुछ नहीं बल्कि देरी करने और भटकाने का हथकंडा है, जिसे किसान पहले ही खारिज कर चुके हैं।’’

शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि केंद्र के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद है कि देश के अन्नदाता अपने परिवार के थ पिछले 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा और इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से अलग-अलग मुलाकात की और कहा कि पूरा देश केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।

शैलजा ने सोमवार को सिंघू बॉर्डर के पास किसानों से मुलाकात की थी और आंदोलन को अपना समर्थन दिया था।

किसानों से बात करते हुए शैलजा ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश के अन्नदाताओं को ठंड के इस मौसम में सड़कों पर उतरना पड़ा लेकिन केंद्र सरकार अपने रूख पर अड़ी हुई है।’’ शैलजा ने कहा, ‘‘सरकार को तुरंत इन कानूनों को वापस लेना चाहिए।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तानााशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ना तो विपक्ष ना ही किसानों की आवाज को सुन रही है और किसानों पर जबरदस्ती इन ‘‘काले कानूनों को थोप’’ दिया गया।

इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला भी किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए टिकरी बॉर्डर पहुंचे। किसानों को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा, ‘‘आज मैं यहां एक नेता या विधायक के तौर पर नहीं बल्कि एक किसान के तौर पर आया हूं।’’

उन्होंने कहा कि आईएनएलडी ने कृषि विधेयक पेश किए जाने के पहले अध्यादेश लागू करने के दौरान ही आवाज उठायी थी।

इस बीच, पंजाब के प्रदेश भाजपा प्रमुख अश्विनी शर्मा ने नए कृषि कानूनों में संशोधन के केंद्र के प्रस्ताव को किसानों द्वारा खारिज करने के फैसले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मंडी व्यवस्था के बारे में सभी मुख्य चिंताओं का समाधान किया जिसे किसानों को सम्मान के साथ स्वीकार कर लेना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र की पेशकश के मद्देनजर किसानों को अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad Announcement: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारतीय स्क्वाड, देखिए पूरी सूची

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

पूजा पाठKanya Rashifal 2026: कन्या राशिवालों के लिए वरदान होने वाला है नया साल, पढ़ें पूरे साल की भविष्यवाणी

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस