असम में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट

By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:52 IST2021-03-25T21:52:16+5:302021-03-25T21:52:16+5:30

Sachin Pilot will campaign for the party in Assam | असम में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट

असम में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट

जयपुर, 25 मार्च राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट पार्टी की ओर से असम में चुनाव प्रचार करने जाएंगे।

यहां जारी एक बयान के अनुसार पायलट 28 मार्च को चुनावी दौरे पर असम जाएंगे और वहां आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

पायलट रविवार 28 मार्च को असम के सिलचर सिटी पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड-शो तथा चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे करीमगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड-शो तथा चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sachin Pilot will campaign for the party in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे