लाइव न्यूज़ :

सबरीमला : श्रद्धालुओं के बाद अब दुकानदारों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

By भाषा | Updated: November 24, 2020 18:33 IST

Open in App

सबरीमला (केरल), 24 नवंबर भगवान अय्यप्पा स्वामी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बाद अब केरल के सबरीमला मंदिर परिसर में अस्थाई दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है।

अय्यप्पा स्वामी मंदिर में वार्षिक तीर्थ के दौरान सोमवार को एक उच्चस्तरीय समिति ने सभी तैयारियों की जायजा लिया और इस संबंध में फैसला किया।

अवर जिला मजिस्ट्रेट अरुण के. विजयन और पुलिस के विशेष अधिकारी बी. कृष्णकुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वार्षिक तीर्थ की तैयारियां एकदम सही चल रही हैं और मंदिर आने वाले दिनों में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार होगा।

बैठक में लिए गए तमाम महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा समिति ने सन्नीधानम (मंदिर परिसर) और तीर्थ परिसर के संबंध में कोविड-19 के कड़े दिशा-निर्देश तय किए।

बैठक के बाद त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल समिति ने दिशा-निर्देशों में विस्तार किया है। श्रद्धालुओं के अलावा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/पदाधिकारी भी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मंदिर परिसर, तीर्थ परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सबरीमला में स्थित अस्थाई दुकानों के कर्मचारियों को भी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। दुकानों के संक्रमण मुक्त किए जाने का प्रमाणपत्र भी देना होगा।’’

सबरीमला का दो महीने की अवधि वाला वार्षिक तीर्थ 16 नवंबर से शुरू हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं, 'बिग बॉस 19' फिनाले में सलमान खान से मिलने के बाद मिली थी धमकी

पूजा पाठयूपी में मतदाता सूची से कट सकते हैं दो करोड़ से अधिक नाम, इन शहरों में सबसे अधिक नाम कटने की संभावना

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो