ट्रंप ने फिर जताई कश्मीर मध्यस्थता की इच्छा, विदेश मंत्री ने कहा- 'अमेरिकी सरकार को बता दिया है, बात सिर्फ पाक से होगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2019 11:01 IST2019-08-02T11:01:22+5:302019-08-02T11:01:22+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के इमरान खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत को यह कह कर चौंका दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता की मांग की थी।

S Jaishankar on Trump's mediation offer Told Pompeo Kashmir a bilateral matter Only talk with Pak | ट्रंप ने फिर जताई कश्मीर मध्यस्थता की इच्छा, विदेश मंत्री ने कहा- 'अमेरिकी सरकार को बता दिया है, बात सिर्फ पाक से होगी'

ट्रंप ने फिर जताई कश्मीर मध्यस्थता की इच्छा, विदेश मंत्री ने कहा- 'अमेरिकी सरकार को बता दिया है, बात सिर्फ पाक से होगी'

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पिछले हफ्ते हुई बैठक का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी। भारत ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहा है कि कश्मीर विवाद को सुलझाना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करता है लेकिन अगर दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश इस दशकों पुराने मुद्दे को सुलझाने में उनकी मदद चाहेंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं। ट्रंप के इस सुझाव पर भारत की ओर से फिर से साफ कर दिया गया है कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ सिर्फ और सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत होगी। भारत के विदेश में मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है, ''अमेरिकी विदेशमंत्री माइकल पॉम्पियो को मैंने मुलाकात के दौरान साफ बता दिया है कि कश्मीर पर कोई भी वार्ता, अगर जरूरत पड़ती है, सिर्फ पाकिस्तान से होगी, और वह भी सिर्फ द्विपक्षीय।''  एस. जयशंकर ने यह ट्वीट पाकिस्तान के अमेरिकी विदेशमंत्री माइकल पॉम्पियो से मुलाकात के बाद कही है। 

डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पिछले हफ्ते हुई बैठक का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी। भारत ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था। 

कश्मीर पर मध्यस्थता की उनकी पेशकश को भारत की ओर से खारिज किए जाने पर पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “यह (मध्यस्थता की पेशकश स्वीकार करना) पूरी तरह प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) पर निर्भर करता है।’’ ट्रंप से जब भारत द्वारा मध्यस्थता की पेशकश खारिज किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में जानने के लहजे में सवाल किया, “उन्होंने पेशकश स्वीकार की या नहीं?” ट्रंप ने कहा, “ मेरे विचार में वे बेहतरीन लोग हैं - मेरा मतलब खान और मोदी से है। मुझे लगता है कि दोनों के बीच इस पर अच्छे से बातचीत हो सकती है लेकिन अगर वे चाहते हैं कि उनकी मदद के लिए कोई हस्तक्षेप करे....और मैंने पाकिस्तान से भी इस बारे में बात की और भारत से भी।” 

उन्होंने इस बात पर भी अफस‍ोस जताया कि कश्मीर मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। ट्रंप से उन्होंने जब पूछा कि “वह कैसे कश्मीर मुद्दा सुलझाना चाहते हैं” तो उन्होंने कहा, “अगर वे चाहेंगे तो, मैं निश्चित तौर पर हस्तक्षेप करुंगा।” ट्रंप ने पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत को यह कह कर चौंका दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता की मांग की थी। 

Web Title: S Jaishankar on Trump's mediation offer Told Pompeo Kashmir a bilateral matter Only talk with Pak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे