पूरा हो रहा जयशंकर सहित इन सांसदों का कार्यकाल, 24 जुलाई को होंगे राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 28, 2023 10:19 IST2023-06-28T10:17:43+5:302023-06-28T10:19:12+5:30

राज्यसभा में जुलाई और अगस्त में 10 सीट खाली हो रही हैं, जिनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर (गुजरात) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ'ब्रायन (पश्चिम बंगाल) की सीट भी शामिल हैं।

S Jaishankar Derek O'Brien's Rajya Sabha Seats Among 10 to Go to Polls on July 24 | पूरा हो रहा जयशंकर सहित इन सांसदों का कार्यकाल, 24 जुलाई को होंगे राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव

(फाइल फोटो)

Highlightsनिर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 जुलाई को होंगे।परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।कांग्रेस सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है।

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 जुलाई को होंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्यसभा में जुलाई और अगस्त में 10 सीट खाली हो रही हैं, जिनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर (गुजरात) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ'ब्रायन (पश्चिम बंगाल) की सीट भी शामिल हैं। 

जिन अन्य नेताओं के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर, गुजरात से जुगलसिंह लोखंडवाला और दिनेशचंद अनावादिया, पश्चिम बंगाल से टीएमसी सदस्य डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री एवं सुखेन्दु शेखर राय शामिल हैं। कांग्रेस सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है। 

परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी। आयोग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उच्च सदन के 10 सदस्य अपना छह साल का कार्यकाल पूरा होने के कारण 28 जुलाई से 18 अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

एक अन्य बयान में आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी के लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में रिक्त पद को भरने के लिए भी उपचुनाव 24 जुलाई को होगा। उन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था, यद्यपि उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 में समाप्त होना था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: S Jaishankar Derek O'Brien's Rajya Sabha Seats Among 10 to Go to Polls on July 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे