26/11 की 14वीं बरसी पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- मुंबई हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए

By भाषा | Published: November 26, 2022 12:49 PM2022-11-26T12:49:31+5:302022-11-26T12:55:32+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक संक्षिप्त वीडियो में कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है, तो भारत इसे कभी नजरअंदाज नहीं करेगा।

S Jaishankar 14th anniversary of 26/11 – Mumbai attack perpetrators should be brought to justice | 26/11 की 14वीं बरसी पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- मुंबई हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए

26/11 की 14वीं बरसी पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- मुंबई हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए

Highlightsजिन लोगों ने इन हमलों की साजिश रची, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिएः विदेश मंत्री जयशंकरविदेश मंत्री ने कहा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पीड़ितों के दुख को याद रखें

नयी दिल्लीः  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों की साजिश में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। चार दिन तक चले इन हमलों में 140 भारतीय नागरिकों और 23 अन्य देशों के 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। जयशंकर ने हमले की 14वीं बरसी पर ट्वीट किया, ‘‘आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है। आज 26/11 के दिन पूरी दुनिया भारत के साथ मिलकर इसके (हमला) पीड़ितों को याद कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने इन हमलों की साजिश रची, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जिम्मेदार सदस्यों के रूप में यह ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पीड़ितों के दुख को याद रखें और आतंकवादियों को न्याय दिलाने के प्रयासों में जुटे रहें।’’

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक संक्षिप्त वीडियो में कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है, तो भारत इसे कभी नजरअंदाज नहीं करेगा। जयशंकर ने कहा, ‘‘हम कभी समझौता नहीं करेंगे और न्याय सुनिश्चित करने के अपने प्रयास को कभी नहीं छोड़ेंगे।’’ 

Web Title: S Jaishankar 14th anniversary of 26/11 – Mumbai attack perpetrators should be brought to justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे