Russian Ukrainian War: विदेश मंत्री के जवाब के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्रों की वापसी को लेकर शांत हुआ विपक्ष
By शीलेष शर्मा | Updated: March 3, 2022 19:12 IST2022-03-03T19:12:14+5:302022-03-03T19:12:14+5:30
आज संसद की विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्यों ने देरी का मुद्दा उठाया।

Russian Ukrainian War: विदेश मंत्री के जवाब के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्रों की वापसी को लेकर शांत हुआ विपक्ष
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के तमाम सांसदों ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में हुई देरी पर सरकार को घेरने की कोशिश की। लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस जवाब के बाद कि भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर असमंजस में थे और यूक्रेन की तरफ से छात्रों को जो आश्वासन मिल रहे थे, जिसके कारण छात्रों को समय रहते नहीं निकला जा सका।
आज संसद की विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्यों ने देरी का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि क्या भारत सरकार और उनके अधिकारियों ने रूस-यूक्रेन युद्ध की गंभीरता को आंकने में चूक की। उन्होंने चीन और पाकिस्तान की रूस के साथ नज़दीकी पर भी अपनी चिंता व्यक्त की, लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर की जवाब के बाद विपक्ष संतुष्ठ नजर आया। जिसकी पुष्ठि करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आज की बैठक काफी संतोषजनक रही और विदेश मंत्री जयशंकर ने जो जानकारियां साझा की उससे हम संतुष्ठ हैं।
सभी सांसदों का मत था कि इस समय पूरा ध्यान इस बात पर केंद्रित होना चाहिए कि हम जल्दी से जल्दी कैसे यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाएं। प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट का जिक्र करते हुए पोलैंड में राजदूत और विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया पर गहरी आपत्ति उठाई कि आखिर उसे कैसे फेक कहा गया, प्रियंका चतुर्वेदी की इस शिकायत का विपक्षी सांसदों ने खुला समर्थन किया। बैठक में उठे सवालों और विदेश मंत्री के जवाबों से अंत में सभी शांत हुए यह कहते हुए कि वह सरकार के साथ हैं।