रूस के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आयेंगे

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:02 IST2021-04-01T22:02:39+5:302021-04-01T22:02:39+5:30

Russian Foreign Minister to visit India next week | रूस के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आयेंगे

रूस के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आयेंगे

नयी दिल्ली, एक अप्रैल रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव अगले सप्ताह 4-5 अप्रैल को भारत की यात्रा पर आयेंगे । रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ 4-5 अप्रैल को विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव भारत की सरकारी यात्रा पर आयेंगे । इस यात्रा के दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष (एस जयशंकर) से वार्ता करेंगे । ’’

यात्रा के दौरान दोनों मंत्री द्विपक्षीय संबंधों और दोनों देशों के शासनाध्यक्षों की आसन्न बैठक की तैयारियों के बारे में चर्चा करेंगे । भारत यात्रा के बाद लॉवरोव का पाकिस्तान जाने का भी कार्यक्रम है ।

गौरतलब है कि लॉवरोव की भारत यात्रा तब हो रही है जब कुछ ही समय पहले भारत के विदेश सचिव ने रूस की यात्रा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian Foreign Minister to visit India next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे