'तुम्हारे घर न ईडी आ जाए...', संसद में मीनाक्षी लेखी के बयान पर हंगामा, विपक्ष ने कहा- हमारे आरोप सही साबित हो रहे

By विनीत कुमार | Published: August 4, 2023 11:54 AM2023-08-04T11:54:30+5:302023-08-04T12:05:17+5:30

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के संसद में दिए बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है। विपक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि लेखी ने बयान ने साबित कर दिया कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग सरकार कर रही है।

Ruckus in Parliament over Minister Meenakshi Lekhi's statement'Tumhare ghar ED na aa jaaye' | 'तुम्हारे घर न ईडी आ जाए...', संसद में मीनाक्षी लेखी के बयान पर हंगामा, विपक्ष ने कहा- हमारे आरोप सही साबित हो रहे

'तुम्हारे घर न ईडी आ जाए...', संसद में मीनाक्षी लेखी के बयान पर हंगामा, विपक्ष ने कहा- हमारे आरोप सही साबित हो रहे

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष को चेतावनी देते हुए अंदाज में कहा कि वे चुप्पी बनाए रखें नहीं तो 'प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आपके घरों तक पहुंच सकता है।' दरअसल ये पूरा वाकया उस समय हुआ जब लेखी सदन में बोल रही थीं। इसी दौरान विपक्षी सदस्य लगातार टोकाटाकी कर रहे थे। इस पर लेखी ने कहा, '...एक मिनट, एक मिनट। शांत रहो, तुम्हारे घर न ईडी आ जाए।'

सदन में हालांकि लेखी की टिप्पणी विपक्ष को रास नहीं आई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि लोकसभा में लेखी की 'भड़काऊ धमकी' ने विपक्ष के आरोपों को 'साबित' कर दिया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का 'दुरुपयोग' कर रही है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'लोकसभा में गरमा-गरम माहौल में मीनाक्षी लेखी द्वारा दी गई यह धमकी यह साबित करती है जो कई लोग कह रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।'

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सवाल किया कि क्या लोकसभा में लेखी की टिप्पणी एक "चेतावनी" या "धमकी" थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या यह चेतावनी है या धमकी?'

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने संसद में लेखी की ईडी वाली टिप्पणियों को 'चौंकाने वाला' बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री अब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की 'खुलेआम धमकी' दे रहे हैं।

Web Title: Ruckus in Parliament over Minister Meenakshi Lekhi's statement'Tumhare ghar ED na aa jaaye'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे