लाइव न्यूज़ :

RSS नेता व पूर्व सांसद का कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला, बोले- 'सत्ता का अहंकार आपके सिर चढ़ गया है' 

By अनुराग आनंद | Updated: February 7, 2021 10:22 IST

विवादास्पद नए कृषि कानून पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार को कांग्रेस की सड़ी हुई नीतियों को लागू करने से बचना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व सासंद शर्मा ने तल्ख लहजे में कृषि मंत्री को आगे लिखा कि सत्ता का मद जब चढ़ता है तो नदी, पहाड़ या वृक्ष की तरह दिखाई नहीं देता, वह अदृश्य होता है।पूर्व राज्यसभा सांसद व आरएसएस नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि आप राष्ट्रवाद को बलशाली बनाने में संवैधानिक शक्ति लगाओ, कहीं हमें बाद में पछताना ना पड़े।

भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने देश के कई राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन व विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि मैं जो देख और समझ पा रहा हूं उससे लगता है कि "सत्ता का अहंकार उनके सिर चढ़ गया है।"

रघुनंदन शर्मा ने  विवादास्पद कृषि कानूनों की तरफ संकेत देते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कांग्रेस की सड़ी हुई नीतियों का समर्थन कर आगे बढ़ाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही शर्मा ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार आज के समय में राष्ट्रवाद को मजबूत करने में अपनी सारी ताकत नहीं लगाती है, तो बाद में पछतावा ही करेंगे।

जानें पूर्व भाजपा सांसद व आरएसएस नेता ने फेसबुक पर क्या लिखा है?

पूर्व सांसद शर्मा ने अपनी फेसबुक पर दो दिन पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रिय नरेंद्र जी, आप भारत शासन में सहयोगी एवम सहभागी हैं। आज की राष्ट्रवादी सरकार बनने तक हजारों राष्ट्रवादियों ने अपने जीवन और यौवन को खपाया है। आज आपको जो सत्ता के अधिकार प्राप्त हैं, वे आपके परिश्रम का फल हैं, यह भ्रम हो गया है।

'सत्ता का मद जब चढ़ता है तो नदी, पहाड़ या वृक्ष की तरह दिखाई नहीं देता'

पूर्व सासंद शर्मा ने तल्ख लहजे में कृषि मंत्री को आगे लिखा कि सत्ता का मद जब चढ़ता है तो नदी, पहाड़ या वृक्ष की तरह दिखाई नहीं देता, वह अदृश्य होता है। जैसा अभी आपके सिर पर चढ़ गया है। प्राप्त दुर्लभ जनमत को क्यों खो रहे हो? कांग्रेस की सभी सड़ी गली नीतियां हम ही लागू करें, यह विचारधारा के हित में नहीं है। बूंद बूंद से घड़ा खाली होता है, जनमत के साथ भी यही है।

'राष्ट्रवाद को बलशाली बनाने में शक्ति लगाओ, जो कर रहे हैं इससे बाद में पछताना ना पड़े'

आरएसएस के वरिष्ठ नेता शर्मा ने आगे लिखा कि आपकी सोच कृषकों के हित की हो सकती है परंतु कोई स्वयं का भला नहीं होने देना चाहता, तो भलाई का क्या औचित्य है। आप राष्ट्रवाद को बलशाली बनाने में संवैधानिक शक्ति लगाओ, कहीं हमें बाद में पछताना ना पड़े। सोचता हूं आप विचारधारा के भविष्य को सुरक्षित रखने का संकेत समझ गए होंगे।

टॅग्स :नरेन्द्र सिंह तोमरभारतआरएसएसफेसबुककिसान आंदोलननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया