संघ प्रमुख भागवत ने कहा- कई बार अरुणाचल के लोग जब देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो उनके साथ विदेशियों जैसा बर्ताव होता है, अब ऐसा नहीं

By भाषा | Published: August 21, 2019 05:36 PM2019-08-21T17:36:40+5:302019-08-21T18:02:05+5:30

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब पूरा देश एक दिखता है। सालों मेहनत के बाद अब लगता है कि मेहनत का फल मीठा होता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम एक हैं, हम भारत का हिस्सा हैं।

RSS Chief Mohan Bhagwat in Nagpur: Fear of whether Northeast states will stay with us or not has always been expressed. | संघ प्रमुख भागवत ने कहा- कई बार अरुणाचल के लोग जब देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो उनके साथ विदेशियों जैसा बर्ताव होता है, अब ऐसा नहीं

दिल्ली में लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वे चीन से हैं? उन्हें कैसा लगता होगा?’’

Highlightsसंघ प्रमुख ने कहा, ‘‘जब वे दिल्ली आते हैं...हमें लगता है कि दिल्ली के लोगों में बेहद जागरूकता है।संघ के कार्यकर्ताओं की कई पहलों ने वहां ऐसा माहौल बनाया है ऐसी भावना पैदा की है कि ‘‘हम एक हैं, हम भारत का हिस्सा हैं’’। 

पूर्वोत्तर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को यहां कहा कि इस ‘अनवरत’ प्रयास के कारण इस क्षेत्र में राष्ट्रवादी भावना के साथ बदलाव आने वाला है।

उन्होंने नंदकुमार जोशी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में काम के दौरान हुए अनुभवों पर लिखी गई ‘शुभारंभ’ नाम की किताब के विमोचन के दौरान यह बातें कहीं। भागवत ने कहा कि कई बार अरुणाचल के लोग जब देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो उनके साथ विदेशियों जैसा बर्ताव होता है।

संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘जब वे दिल्ली आते हैं...हमें लगता है कि दिल्ली के लोगों में बेहद जागरूकता है। लेकिन दिल्ली में लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वे चीन से हैं? उन्हें कैसा लगता होगा?’’ उन्होंने कहा कि असम समेत पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव होता था।

भागवत ने कहा लेकिन संघ के कार्यकर्ताओं की कई पहलों ने वहां ऐसा माहौल बनाया है ऐसी भावना पैदा की है कि ‘‘हम एक हैं, हम भारत का हिस्सा हैं’’। 

English summary :
Appreciating the Rashtriya Swayamsevak Sangh workers in the northeast, Sangh chief Mohan Bhagwat said on Tuesday that due to this 'continuous' effort, the region is going to change with nationalist sentiment.


Web Title: RSS Chief Mohan Bhagwat in Nagpur: Fear of whether Northeast states will stay with us or not has always been expressed.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे