RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे अयोध्या, कल राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल

By अनुराग आनंद | Published: August 4, 2020 06:24 PM2020-08-04T18:24:26+5:302020-08-04T18:24:26+5:30

मंगलवार शाम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंच गए हैं।

RSS chief Mohan Bhagwat arrives in Ayodhya, to be included in Ram temple land worship program tomorrow | RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे अयोध्या, कल राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल

मोहन भागवत (फाइल फोटो)

Highlightsभूमि पूजन में आमंत्रित अतिथियों में इकबाल अंसारी भी शामिल हैं। वह मंदिर-मस्जिद विवाद मामले में पक्षकार थे।भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत हैं।

अयोध्या: कल (बुधवार) होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित लोग पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में मंगलवार शाम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंच गए हैं।

बुधवार को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मंच पर पीएम मोदी के साथ मात्र 5 लोगों की मौजूदगी होगी, उसमें मोहन भागवत भी शामिल रहेंगे।

इससे पहले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बाबा रामदेव भी अयोध्या पहुंच गए हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि सैकड़ों साल से जिस पल का इंतजार था, उस राम मंदिर भूमि पूजन में हिस्सा लेना एक बेहद अच्छा सौभाग्य है कह सकते हैं। 

अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन से पहले धार्मिक कार्यक्रम शुरू

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है। योगी ने राम जन्मभूमि के पास घंटों रह कर समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

सोमवार को 12 पुजारियों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। उसके बाद भगवान राम और माता सीता के राजवंशों के देवी-देवताओं की पूजा की जाएगी। मंगलवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कई ट्वीट और संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 लोगों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं का हिस्सा हैं।

175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है-

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार (3 अगस्त) को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवाददाताओं से कहा कि निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ''निजी तौर पर चर्चा'' करके तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं और वे सभी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा शहर के भी कुछ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

Web Title: RSS chief Mohan Bhagwat arrives in Ayodhya, to be included in Ram temple land worship program tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे