आरएसपी केरल में यूडीएफ का हिस्सा बनी रहेगी: पार्टी

By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:19 IST2021-09-06T16:19:56+5:302021-09-06T16:19:56+5:30

RSP will continue to be part of UDF in Kerala: Party | आरएसपी केरल में यूडीएफ का हिस्सा बनी रहेगी: पार्टी

आरएसपी केरल में यूडीएफ का हिस्सा बनी रहेगी: पार्टी

तिरुवनंतपुरम, छह सितंबर रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने सोमवार को कहा कि वह केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का ‘अभिन्न हिस्सा’ बनी रहेगी और इस गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए काम करेगी।

आरएसपी के प्रदेश सचिव ए एस अजीज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरण एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन के साथ बैठक के बाद बाद संवाददाताओं से यह बात कही।

हाल के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने के बाद के आरएसपी ने यूडीएफ नेताओं के सामने इस विषय पर चिंता प्रकट की थी और चूंकि, उसका समाधान नहीं किया गया तो पार्टी ने गठबंधन की बैठकों का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। इसी पृष्ठभूमि में सोमवार की बैठक हई।

बैठक के बाद अजीज ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में उपयुक्त निर्णय लिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आरएसपी द्वारा उठाये गये मुद्दों पर उपयुक्त फैसले किये जाएंगे, इसलिए उसे (उनकी पार्टी को) अब कोई समस्या नहीं है, तथा वह यूडीएफ का हिस्सा बनी रहेगी एवं उसे मजबूत करने के लिए काम करती रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSP will continue to be part of UDF in Kerala: Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे