कारोबारी हिरन की हत्या के लिए 45 लाख रुपये का हुआ था भुगतान : एनआईए

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:49 IST2021-08-03T22:49:22+5:302021-08-03T22:49:22+5:30

Rs 45 lakh was paid for killing business deer: NIA | कारोबारी हिरन की हत्या के लिए 45 लाख रुपये का हुआ था भुगतान : एनआईए

कारोबारी हिरन की हत्या के लिए 45 लाख रुपये का हुआ था भुगतान : एनआईए

मुंबई, तीन अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को एक विशेष अदालत को बताया कि ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के लिए एक आरोपी द्वारा 45 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने ‘एंटीलिया’ के पास एक वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने और मनसुख हिरन हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए 30 दिन की मोहलत देने का अनुरोध करते हुए यह कहा।

दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को एक वाहन बरामद किया गया था। इस वाहन में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। एनआईए ने मंगलवार को अदालत को बताया कि उसकी जांच से पता चला है कि हिरन की हत्या के लिए एक आरोपी ने 45 लाख रुपये का भुगतान किया था और यह पता लगाने की जरूरत है कि इस आरोपी को किसने रकम दी थी।

एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया कि 150 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, जबकि दिल्ली में एक टीम भी जांच के तहत बयान दर्ज कर रही है। अदालत बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की जमानत याचिका पर भी आगे दलीलें सुनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 45 lakh was paid for killing business deer: NIA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे