ओडिशाः हथियारों से लैस बदमाश बैंक में घुसे, 45 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 20, 2018 05:19 AM2018-06-20T05:19:16+5:302018-06-20T05:19:16+5:30

जेना ने कहा कि उनके 45 लाख रुपए लूटकर ले जाने की आशंका है। शाखा प्रबंधक संजय कुमार झा ने कहा कि डकैती से पहले उन्होंने कर्मचारियों को एक साथ खड़ा कर दिया था।

Rs 45 lakh looted at gunpoint from Indian Overseas Banks Rourkela branch | ओडिशाः हथियारों से लैस बदमाश बैंक में घुसे, 45 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

ओडिशाः हथियारों से लैस बदमाश बैंक में घुसे, 45 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

राउरकेला, 20 जूनः ओडिशा के राउरकेला में हथियारों से लैस बादमाशों का एक समूह मधुसूदन मार्ग स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक से मंगलवार को सुबह 45 लाख रुपए लूट ले गया। शाखा के सहायक प्रबंधक जे पी सोहाला ने बताया कि भारतीय ओवरसीज बैंक (आईओबी) शाखा खोलने के तुरंत बाद ही घटना हुई। 

उन्होंने कहा, 'तीन लोग बैंक में दाखिल हुए और वहां मौजूद स्टाफ तथा ग्राहकों को बंदूक दिखाकर डराया। इसके बाद वहां चार और बदमाश आए और कैशियर को वॉल्ट रूम खोलने को कहा।' कैशियर मंगराज जेना ने कहा कि बदमाशों ने दो काले बैगों में पैसे भरे और वहां से फरार हो गए। 



जेना ने कहा कि उनके 45 लाख रुपए लूटकर ले जाने की आशंका है। शाखा प्रबंधक संजय कुमार झा ने कहा कि डकैती से पहले उन्होंने कर्मचारियों को एक साथ खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा कि वे बैंक के सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। प्रबंधक ने कहा कि मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है। 

राउरकेला के पुलिस अधीक्षक उमा शंकर ने मामले की जांच पर जानकारी देते हुए कहा कि इलाके से बाहर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। 
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Rs 45 lakh looted at gunpoint from Indian Overseas Banks Rourkela branch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा