कोऑपरेटिव बैंक से हथियार के बल पर 29 लाख रुपये की लूट

By भाषा | Updated: September 30, 2021 23:14 IST2021-09-30T23:14:08+5:302021-09-30T23:14:08+5:30

Rs 29 lakh looted from cooperative bank by force of arms | कोऑपरेटिव बैंक से हथियार के बल पर 29 लाख रुपये की लूट

कोऑपरेटिव बैंक से हथियार के बल पर 29 लाख रुपये की लूट

भागलपुर (बिहार), सितंबर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की एक शाखा से बृहस्पतिवार नकाबपोश लूटेरों ने हथियार के बल पर 29 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली।

बैंक के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या में छह थी। अपराह्न 2.30 बजे शाखा में प्रवेश करने के बाद कैशियर अजय कुमार झा पर पिस्तौल की बट से हमला करते हुए 29 लाख 22 हजार 600 रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 29 lakh looted from cooperative bank by force of arms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे