जुर्माने के तौर पर वसूले गए 135 करोड़ रुपये कोविड योद्धाओं को दिए जाएं: कांग्रेस

By भाषा | Updated: September 10, 2021 00:52 IST2021-09-10T00:52:10+5:302021-09-10T00:52:10+5:30

Rs 135 crore collected as fine should be given to Kovid warriors: Congress | जुर्माने के तौर पर वसूले गए 135 करोड़ रुपये कोविड योद्धाओं को दिए जाएं: कांग्रेस

जुर्माने के तौर पर वसूले गए 135 करोड़ रुपये कोविड योद्धाओं को दिए जाएं: कांग्रेस

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए भारी जुर्माने को दिनदहाड़े डकैती करार दिया और मांग की कि जुर्माने के रूप में एकत्र 135 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को कोविड योद्धाओं को मुआवजे के रूप में दिया जाए।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बुधवार को अधिकारियों ने कहा था कि दिल्लीवासियों ने पिछले चार महीनों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार मानदंडों के आठ लाख से अधिक उल्लंघन पर 135 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

यह जुर्माना दिल्ली सरकार की टीमों और पुलिस ने लगाया था।

कुमार ने एक बयान में कहा, "यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले चार महीनों में, सरकारी एजेंसियों ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए लोगों से 135 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। यह उन लोगों पर एक तरह की दिनदहाड़े डकैती है जो अभी तक कोविड-19 द्वारा दिए गए भयानक प्रहार से उबर नहीं पाए हैं। कोई भी परिवार महामारी के कहर से नहीं बच सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 135 crore collected as fine should be given to Kovid warriors: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे