पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर फेंका गया रॉकेट मेड-इन-पाकिस्तान था

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 10, 2022 10:09 PM2022-05-10T22:09:03+5:302022-05-10T22:14:31+5:30

पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर हुए रॉकेट हमले के मामले में जानकारी साझा करते हुए बचाया कि हमले को खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह "रिंडा" के गुर्गों ने अंजाम दिया है। रिंडा खुद पाकिस्तान में छुपा है।

rocket hurled at the head office of the Intelligence Wing of Punjab Police was Made-in-Pakistan | पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर फेंका गया रॉकेट मेड-इन-पाकिस्तान था

पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर फेंका गया रॉकेट मेड-इन-पाकिस्तान था

Highlightsपंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर हुए रॉकेट हमले के साजिश पाकिस्तान में रची गईइस हमले को खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह "रिंडा" के गुर्गों ने अंजाम दियाहमले को अंजाम देते हुए रिंडा" के गुर्गे खुफिया विभाग की बिल्डिंग के पास ही छुपे हुए थे

मोहाली: पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर हुए रॉकेट हमले के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की साजिश बताया है। पंजाब पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हमले में इस्तेमाल हुआ रॉकेट पाकिस्तान में बना था और उसे चलाने के लिए आरपीजी का इस्तेमाल किया गया था।

पंजाब पुलिस ने जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार इस हमले को खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह "रिंडा" के गुर्गों ने अंजाम दिया है, जो खुद पाकिस्तान में छुपा है। पुलिस ने बताया कि हमले को अंजाम देते हुए आतंकी खुफिया विभाग की बिल्डिंग के पास ही छुपे हुए थे और हमले को अंजाम देने के लिए लगभग 80 मीटर दूरी से आरपीजी के दरिये रॉकेट तो दागा था।

समाचार वेबसाइट 'इंडिया टुडे' के मुताबिक पुलिस को इस बात की जानकारी तब हुई, जब उसने हमले के वक्त उस इलाके में एक्टिव सभी मोबाइल फोन्स का डेटा खंगाला। घटना के संबंध में बात करते हुए मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरविंदर संधू ने बताया था कि रॉकेट को जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम खुफिया दफ्तर में आयेगी।

मालूम हो कि मोहाली पुलिस ने इस हमले के मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल हुए लॉन्चर को भी बरामद कर लिया है।

बीती रात मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड ऑफिस पर रॉकेट के जरिये हमला किया गया था. जिसमें किसी सुरक्षाकर्मी को चोट तो नहीं आयी लेकिन हमले के कारण दफ्तर की कई खिड़कियां के शीशे चकनाचूर हो गये थे।

विस्फोट के कारण पाकिस्तान के सीमावर्ती अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियात के तौर पर भारत-पाक सीमा पर गश्त को और भी बढ़ा दिया गया है और ड्रोन कैमरों से तगड़ी निगरानी की जा रही है ताकि सीमा पार से विस्फोटकों, हथियारों और ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। 

Web Title: rocket hurled at the head office of the Intelligence Wing of Punjab Police was Made-in-Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे