कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु के एक अस्पताल में रोबोट की मदद ली जा रही है और यहां कोरोना वायरस के मरीजों को दवाई और खाना देने में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
तमिलनाडु के चेन्नई में गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव या संभवतः संक्रमित व्यक्तियों को भोजन और दवाइयां परोसने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं।
बता दें कि तमिनलाडु में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब तक राज्य में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से ज्यादातर मामले पिछले 2 दिनों में सामने आए हैं। तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2300 के पार चला गया है और इस महामारी से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।