रीढ़ की हड्डी की परेशानियों से जूझ रहीं किशोरियों की रोबोटिक्स और इमेजिंग तकनीक से सर्जरी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:17 IST2021-10-06T20:17:17+5:302021-10-06T20:17:17+5:30

Robotics and imaging technology surgery for adolescent girls suffering from spinal cord problems | रीढ़ की हड्डी की परेशानियों से जूझ रहीं किशोरियों की रोबोटिक्स और इमेजिंग तकनीक से सर्जरी

रीढ़ की हड्डी की परेशानियों से जूझ रहीं किशोरियों की रोबोटिक्स और इमेजिंग तकनीक से सर्जरी

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर रीढ़ की हड्डी के विकार से जूझ रहीं दो किशोरियों की यहां एक निजी अस्पताल में 3डी इमेजिंग तथा न्यूनतम चीरफाड़ वाली रोबोटिक प्रक्रिया की एकीकृत प्रणाली के माध्यम से सर्जरी की गयी।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर (आईएसआईसी) रीढ़ की हड्डी संबंधी, अस्थिरोग संबंधी और तंत्रिका तंत्र संबंधी समस्याओं में मेजर एक्स स्टील्थ एडिशन के साथ 3डी इमेजिंग प्रणाली ओ-आर्म को एकीकृत करने वाला देश का पहला स्वास्थ्य संस्थान बन गया है। मेजर एक्स स्टील्थ एडिशन सबसे आधुनिक न्यूनतम चीरे वाली रोबोटिक प्रक्रिया है।

एक लड़की (13 साल) को थोरेसिस स्कोलियोसिस की शुरुआत होने का पता चला जिससे उसका शरीर 85 अंश तक झुक गया। वहीं 16 साल की दूसरी लड़की 2018 से रीढ़ की हड्डी की टीबी से पीड़ित थी और उसे टीबी के उपचार के बाद पैरों में कमजोरी के कारण घूमने फिरने में कठिनाई होती थी।

बयान में बताया गया, ‘‘रोबोटिक्स और ओ-आर्म को मिलाकर की गयी सर्जरी से न केवल सर्जरी में लगाये गये पेचों की सटीकता को सुधारने में मदद मिली, बल्कि लकवा होने का तथा अधिक मात्रा में रक्त का नुकसान होने का जोखिम भी कम हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robotics and imaging technology surgery for adolescent girls suffering from spinal cord problems

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे