उप्र में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 4, 2021 22:48 IST2021-03-04T22:48:19+5:302021-03-04T22:48:19+5:30

उप्र में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
आगरा, चार मार्च उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को थाना कोतवाली पुलिस ने दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले एक गिरोह का भडाफोड़ कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र और मण्टोला थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के बढ़ने पर टीमों का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिल्ली से आगरा तक सक्रिय था। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।