एटा में बदायूं डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में पलटी 20 घायल एक की मौत
By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:24 IST2021-07-27T18:24:54+5:302021-07-27T18:24:54+5:30

एटा में बदायूं डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में पलटी 20 घायल एक की मौत
एटा (उप्र) 27 जुलाई उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड स्थित ग्राम हरीसिंहपुर के समीप एक साईकिल सवार को बचाने के प्रयास में रोडवेज की बस के सड़क के किनारे एक खाई में पलट जाने से 20 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए जबकि साईकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर बदायू डिपो की रोडवेज बस एटा से आगरा की ओर जा रही थी तभी ग्राम हरीसिंहपुर के समीप एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस सडक किनारे पानी से भरी खाई में पलट गयी, जिससे इस घटना में लगभग 20 यात्री मामूली रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकाल कर पास के ही एक अस्पताल में उपचार कराया गया और इसके बाद उन्हे उनके गंतव्य तक दूसरी बस से रवाना कर दिया गया । उन्होंने बताया कि बस को खाई से निकाल लिया गया है तथा पानी के अन्दर मिट्टी में दबे साइिकल सवार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जगदीश चन्द्र ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।