रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

By भाषा | Updated: January 29, 2021 13:51 IST2021-01-29T13:51:24+5:302021-01-29T13:51:24+5:30

Roadways bus crashes bike, father and son die | रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

हाथरस (उप्र), 29 जनवरी जिले की कोतवाली चंदपा के निकट रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति और उसके पांच साल के एक पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी मुनीम (40) अपनी पत्नी शबाना, बेटे अरमान (आठ) और सैफ (पांच) के साथ बृहस्पतिवार को बाइक से सादाबाद के गांव सीस्ता जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक कोतवाली चंदपा पहुंची, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मुनीम और सैफ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शबाना और अरमान घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roadways bus crashes bike, father and son die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे