तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय का रोड शो, पेपर लीक मामले में आज ही मिली जमानत

By अंजली चौहान | Published: April 7, 2023 03:03 PM2023-04-07T15:03:49+5:302023-04-07T15:28:07+5:30

दरअसल, बंदी संजय को एसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था और जेल में डाल दिया गया था। संजय को आज सुबह मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें जमानत दे दी गई। 

Roadshow of Telangana BJP president Bandi Sanjay got bail today itself in paper leak case | तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय का रोड शो, पेपर लीक मामले में आज ही मिली जमानत

photo credit: twitter

Highlightsतेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय ने किया रोड शोबंदी संजय को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आज जमानत दी है बंदी संजय पर एसएससी पेपर लीक मामले में गंभीर आरोप लगे हैं

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना इकाई के प्रमुख बंदी संजय आज एक भव्य रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ रोड पर चलती नजर आ रही है।

शुक्रवार को करीमनगर जेल से रिहा होने के चंद घंटों ही बंदी संजय ने अपना रोड शो किया है, जिसके जरिए वह अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल, बंदी संजय को एसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था और जेल में डाल दिया गया था। संजय को आज सुबह मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें जमानत दे दी गई। 

अपने रोड शो को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट भी किया। रोड शो के आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदी संजय जमानत को अपनी जीत मानते हुए हाथ जोड़ कर समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं।

रोड शो में वह दोनों हाथ ऊपर करके बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मुस्कुरा कर अभिवादन कर रहे हैं। इस दौरान समर्थक काफी जोश से भरे हुए हैं और वह बीजेपी का झंडा लिए हाथों में जोर-जोर से नारे लगा रहे हैं। 

फूल माला पहने हुए बीजेपी अध्यक्ष रोड शो के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। 

जानें पेपर लीक मामला

गौरतलब है कि बंदी संजय को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें 19 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दरअसल, राज्य में 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए उपलब्ध प्रश्न पत्र की तस्वीरें ऑनलाइन पहले ही लीक कर दी गई थी।

पुलिस का दावा है कि दो आरोपियों द्वारा ये तस्वीरें बंदी संजय के मैसेजिंग ऐप पर भी भेजी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच कर एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया है। 

वहीं, दूसरी ओर भाजपा इन आरोपों से सीधे इनकार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह राजनीति से प्रेरित होकर की गई कार्रवाई है। राज्य की बीआरएस सरकार साजिश रच रही है और विपक्षी पार्टी बीजेपी को कमजोर करने के लिए जूठे केस में उनके नेता को फंसा रही है। 

Web Title: Roadshow of Telangana BJP president Bandi Sanjay got bail today itself in paper leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे