भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बीच समन्वय और क्षमता में वृद्धि के लिए बनाया जा रहा रोडमैप: जनरल रावत
By भाषा | Updated: October 15, 2021 00:14 IST2021-10-15T00:14:23+5:302021-10-15T00:14:23+5:30

भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बीच समन्वय और क्षमता में वृद्धि के लिए बनाया जा रहा रोडमैप: जनरल रावत
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं का पुनर्गठन कर उनका आकार छोटा करने तथा अधिक प्रभावी बनाने की प्रक्रिया में है।
रावत ने कहा कि इसके अलावा साइबर, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध कौशल तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीक से भी सेनाओं को लैस किया जा रहा है।
जनरल रावत ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बीच समन्वय और एकीकृत क्षमता में वृद्धि के लिए एक रोडमैप बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने तथा क्षेत्रीय शक्ति बनने पर केंद्रित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।